Sad love story in hindi :real love story in hindi(मेरा सच्चा प्यार)

आज मैं लिखने जा रहा हूँ Sad love story in hindi के समूह की कहानी जो की real love story in hindi के उपसमूह की है।


आज ऑफिस से जल्दी छुट्टी मिल गयी थी, तो आज घर पर आकर थोड़ा आराम करने का सोची। घर पहुंच कर  कपड़े बदलने के बाद मैं सोफे पर बैठी ढलते हुए सूरज को देख रही थी।

ऐसा लग रहा था, जैसे लाल गेंद को किसी बच्चे ने ऊपर उछाल दिया था.. और अब वो धीरे धीरे नीचे गिर रही है। सूरज की रोशनी कम हो रही थी और और मेरी आँखें नम।

 

sad love story in hindi, real love story in hindi, true love story in hindi, most romantic love story in hindi, romantic story in hindi love, romantic story in hindi

इस सूरज ने आज उसकी याद दिला दी थी। जिसके साथ ज़िन्दगी बिताने के सारे वादों का सूरज कबका डूब चुका था।


ऐसी ही तो शाम थी वो… जब मुझसे वो आखिरी बार मिला था। सच कहूं तो उस नीली शर्ट में वो खूब जचता था।

पर उस दिन उसका चेहरा…. उसको जैसे खूबसूरत दिखाने का मन नही बना पाया था। उसका चेहरा उतरा हुआ था।

पास आते ही मैंने उससे पूछा क्या हुआ बंदर जैसा मुह क्यों बनाये हो? पर शायद वो मज़ाक के मूड में नही था। उसने कहा कुछ नही बस इतना जान लो कि ये हमारी आखिरी मुलाकात है।


sad love story in hindi, real love story in hindi, true love story in hindi, most romantic love story in hindi, romantic story in hindi love, romantic story in hindi                                

मुझे ऐसा लगा जैसे सूरज ढल चुका है और चारो तरफ अंधेरा हो चुका है और अंधकार के राक्षस मुझे मारने के लिए चारो तरफ से घेरे खड़े हैं।मैं सदमे से बाहर निकली  तो पूछा ऐसा क्यों कह रहे हो तुम?

क्या कोई गलती हो गयी मुझसे? तुम जानते हो न मेरी ज़िंदगी तुम्ही से है! और तुम मुझसे मेरी ज़िंदगी छिनने की बात कर रहे हो! बात क्या है आखिर बताओ तो?

अपने सिर को ऊपर उठाते हुए बोला मैं दूसरे शहर जा रहा हूँ पापा का ट्रांसफर हो गया है। मेरे जान में थोड़ी जान आयी मैंने कहा बस इतनी सी बात! क्या हुआ हम कभी कभी मिल लेंगे जब कभी तुम फ्री होना तो आ जाना मिलने।

sad love story in hindi, real love story in hindi, true love story in hindi, most romantic love story in hindi, romantic story in hindi love, romantic story in hindi

मैंने उतना ध्यान तो नही दिया पर शायद उसकी आँखों मे आंसू थे। उनको छिपाते हुए बोला ठीक है। सच कहूं तो पता ही नही वो आंसू उसके आंखों में थे या मेरे क्योंकि आंखें तो मेरी भी नम थी।

ऐसा लग रहा था मानो ज़िन्दगी थम सी गयी हो। उसने पलटते हुए कहा तुम फिक्र मत करना बस मेरा इंतज़ार करना मैं आऊंगा।

इंतज़ार…….कितना झूठा था वो, 2 साल बाद भी वो न मिलने आया न ही उसका कोई पत्र। शायद अब मैं उम्मीद भी छोड़ चुकी थी। शायद मुझे पता चल चुका था कि वो अब नही आएगा।


एक दिन मैं बैठी किताब पढ़ रही थी जो कि उसने ही दी थी। आखिरी मुलाकात के 1 हफ्ते पहले, अचानक से उसमे से एक पेज गिरा जिसपर शायद कुछ लिखा था मैंने उसे उठाया और पढ़ना शुरू किया।


जानती हो शिल्पा मैंने तुमसे ऐसा क्यों कहा था कि इस गिफ्ट को अगले महीने खोलना क्योंकि इसमें ये पत्र था। 

शायद आखिरी पत्र.. मैं जानता हूँ कि  तुम्हारे सामने मैं ये कभी नही कह पाऊंगा की मैं अब हमेशा के लिए जा रहा हूँ। क्योंकि मेरी शादी तय हो गयी है पापा की पसंद है।


उनको मैंने हमारे बारे में बताया लेकिन वो नही माने मेरे पास अब और कोई रास्ता नही है। ये बात तुम्हारे सामने कह नही पाऊंगा इसलिए पत्र में लिखा है।

और शायद ये मेरा आखिरी पत्र भी है तुम्हारे लिए । और हां शादी मेरी चाहे जिससे हो दिल मे तुम्ही रहोगी।

तुम्हारा प्यार- विजय

शायद ये पत्र मुझे पहले मिलता तो मैं रोती लेकिन पत्र की वो आखिरी लाइन ने मुझे नई जिंदगी दे दी थी,

मुझे लगता था कि मेरा प्यार झूठा था उसने मुझे धोखा दिया लेकिन आज एहसास हुआ कि वो सच्चा था मेरा प्यार सच्चा था और शायद ज़िन्दगी के लिए इतना काफी था।

 

More stories- हौसले की उड़ान 

क्या आप और ऐसे sad love story in hindi और real love story in hindi पढना चाहते हैं तो comment करके बताएं

1 thought on “Sad love story in hindi :real love story in hindi(मेरा सच्चा प्यार)”

  1. आप ऐसे ही अच्छी – अच्छी स्टोरीज लिखते रहिये और हमें Zid News Blog पर बताये

    Reply

Leave a Comment