कोरोना का इंटरव्यू (1 कोरोना की कहानी)

आज इस पोस्ट में आप पढेंगे कोरोना का इंटरव्यू जब किसी ने लिया तो खुद कोरोना ने क्या कहा, ये कहानी पूरी तरह से काल्पनिक है और सिर्फ मनोरंजन के लिए है 

नमस्कार!

आपका स्वागत है हमारे चैनल नरसों तक मे। आज हमारे रिपोर्टर पोंचू जी इंटरव्यू लेने जा रहे हैं कोरोना का

कोरोना का इंटरव्यू

पोंचू- कोरोनाजी स्वागत है आपका हमारे चैनल में।
कोरोना– अबे घोंचू
पोंचू- घोंचू नही पोंचू नाम है मेरा
कोरोना– तू पोंचू हो या टोंचु मुझे क्या और पहली बात मेरा पूरा नाम लेकोरोना मेरे फैमिली का नाम है।
पोंचू- तो क्या नाम है आपका?
कोरोना– मेरा पूरा नाम COVID-19 है। जिसका मतलब है coronavirus disease of 2019
पोंचू- तो आप यहां आए क्यों हैं?
कोरोना– बहुत समय पहले मेरा छोटा भाई आया था लेकिन तुम लोगो ने उसे मार डाला लेकिन अब मुझे नही मार पाओगे मैं बहुत खतरनाक हूँ।
पोंचू- तो COVID जी आप अपने जीवन के बारे में कुछ बताइये
कोरोना का इंटरव्यू, corona ka interview, corona ki kahani, corona ki story in hindi

कोरोना– अच्छा अच्छा है! बहुत अच्छा है! मेरे बारे में जानना चाहते हो। अरे तुम्हे क्या लगता है मेरे बारे जान लोगे तो मुझे मारना आसान हो जाएगा? कुछ नही कर पाओगे तुम सब । ( नाना पाटेकर के स्टाइल में)

पोंचू- अरे ऐसा नही है बस हम आपके पास्ट के बारे में जानना चाहते हैं?

कोरोना– तो सुनो मेरा जन्म चीन के वुहान में हुआ था मुझे घूमना पसंद है इसलिए जिसके पास मैं हूँ और उसके पास कोई और आता है तो मैं उसको भी पकड़ लेता हूँ और घूमने चला जाता हूँ।

मैंने वहां सुना कि ज़िन्दगी में अगर इटली नही घूमा तो कहां घूमा बस फिर क्या अगली फ्लाइट पकड़ी और पहुंच गया इटली।

वहां के लोग बहुत बेवकूफ निकले गले मिलते थे सबसे बस फिर क्या मेरी तो वहां चांदी ही चांदी हो गई।

फिर मैं स्पेन, फ्रांस,अमेरिका,ब्रिटेन और पता नही कहाँ कहाँ घूमा और भारत भी आया। ज़िन्दगी में बहुत मज़ा आ रहा है मेरा ही राज है पूरी दुनिया पर।
पोंचू- लेकिन आपकी दवा तो बना रहे हैं।

कोरोना– मेरा इलाज तो 50 देशो के डॉक्टर खोज रहे हैं लेकिन मेरा इलाज मुश्किल ही नही नामुमकिन है।( शाहरुख खान के स्टाइल में)
पोंचू- लोग कहते हैं कि आप धूप से डरते हैं गर्मी बढ़ने पर मर जाएंगे?

कोरोना– वो सब पागल हैं मैं गर्मी से नही मरता मैं 550℃ तक तापमान सह सकता हूँ।
पोंचू- तो क्या आप किसी से डरते भी हैं?

कोरोना– हम किसी से नही डरते बस हम बहुत स्वाभिमानी है जब तक हमे कोई घर के बाहर नही लेने आएगा हम उसके घर नही जाएंगे।

पोंचू- तो COVID जी आप बिहार में बहुत देर से पहुँचे ऐसा क्यों?

कोरोना– सच मे हम जब दिल्ली आए तो सुने की बिहार में अलग किस्म के लोग रहते हैं अगर कोई थोड़ी सी भी चाय चुपुड करता है तुरंत मार देते हैं।

तो हमने अपने टीम से 5 लोगो को बिहार के लिए भेजा वो सब ट्रैन में बैठ कर चल दिये अब रास्ते मे पड़ा कानपुर उहाँ एक आदमी पता नही का लाल लाल फेंक दिया और एक वहीं निपट गया।

पोंचू- वो पान थूका होगा!

कोरोना-अच्छा! फिर 4 लोग आगे बढ़े तो कोई जगह थी बस्ती वहां एक लोग उतरे एक के हाथ पर गए वो पता नही का भभूत रगड़ा हाथ मे की वो हमारे मित्र छींकते छींकते मर गया

पोंचू- वो सुर्ती रहा होगा।

कोरोना– फिर पहुंचे बिहार वहां एक के गाल पर बैठे ही थे कि किसी ने उसको ज़बरदस्त थप्पड़ मार और एक और मौत हो गयी। बस
पोंचू- और बाकी दो?

कोरोना– वही तो कमाल दिखा रहे हैं!

(इन्फेक्शन फैलाने वाले कि एंट्री)
कोरोना साहब बचाओ हमे
कोरोना– का हुआ तुम तो इन्फेक्शन फैलाने गए थे न और तुम्हारे बाकी साथी कहाँ हैं?

इन्फेक्शन- वो सब मर गए मैं ही किसी तरह बचा हूँ, दरअसल हम गए थे कोरोना फैलाने पर वहां बहुत कम लोग थे और जो थे वो भी 2मी दूर खड़े थे, छींकते खांसते वक़्त मुह को ढक लेते थे किसी से हाथ भी नही मिलाते थे।

कोरोना– अरे सब्जी तो लेकर जाते होंगे उसके साथ चले जाना था।
इन्फेक्शन- दो भाई गए थे लेकिन वो लोग सब्जी को बहुत अच्छे से धो कर पकाते हैं और तो और जब भी बाहर से घर जाते हैं तो तुरंत हाथ पैर साबुन से धोते हैं।

और का बताये साहब सब अपने अपने घर मे छिपे हैं यहां तक पड़ोसियों से भी नही मिलते बाहर जाते हैं तो भी मुह पर कपड़ा बांध लेते हैं और कोई बेवजह की चीज नही छूते।

किसी को अगर हल्का सा बुखार भी होता है तो भी तुरंत डॉक्टर को दिखाते हैं। अगर कोई विदेश से या दूसरे शहर से आया होता है तो उससे 15 दिन तक कोई मिलता ही नही फिर हम फैले कैसे?

कोरोना– तब तो अब हमें भारत छोड़ना पड़ेगा वरना हमारी मौत तय है।

कोरोना का इंटरव्यू, corona ka interview, corona ki kahani, corona ki story in hindi             जाओ भारत तुम हमसे जीत गए और हम हार गए बस इसलिए क्योंकि तुमने social distancing और lockdown का पालन किया वरना तुम्हारी मौत तो तय थी।

More stories- motivational story in hindi हौसले की उड़ान 

Leave a Comment