आज मैं लिखने जा रहा हूँ Sad love story in hindi के समूह की कहानी जो की real love story in hindi के उपसमूह की है।
आज ऑफिस से जल्दी छुट्टी मिल गयी थी, तो आज घर पर आकर थोड़ा आराम करने का सोची। घर पहुंच कर कपड़े बदलने के बाद मैं सोफे पर बैठी ढलते हुए सूरज को देख रही थी। ऐसा लग रहा था, जैसे लाल गेंद को किसी बच्चे ने ऊपर उछाल दिया था.. और अब वो धीरे धीरे नीचे गिर रही है। सूरज की रोशनी कम हो रही थी और और मेरी आँखें नम।