ये कविता best sad poem in hindi or best sad love poetry in hindi से जुडी हुई है यह कविता मैंने खुद लिखी है यह कविता आपको कैसी लगी कमेंट करके ज़रूर बताएं।

LISTEN THIS POEM HERE-

तुम क्या भुलोगी क्या याद रखोगी? 

तुम क्या भुलोगी क्या याद रखोगी?

क्या दिल में कभी मेरा भी ख्याल रखोगी?

फासले बढ़ जायेंगे जानता हूँ,

पर क्या फिर भी तुम मुझसे प्यार रखोगी?

क्या तुम भूल जाओगी वो कसमे वो वादे जो तुम करती थी?

वो शायरी जिस वजह से तुम मुझ पर मरती थी,

क्या भूल जाओगी वो प्यार जो तुम दूर होने से डरती थी?

तो बस इतना बता दो,

अब जहन में किसका ख्याल रखोगी?

तुम क्या भुलोगी क्या याद रखोगी? 

तुम क्या भुलोगी क्या याद रखोगी?

क्या आसान होगा तुम्हारे लिए वो सब भूल जाना?

वो चांदनी रात वो पास आने का झूठा बहाना, 

मेरी चाहत का क्या फिर भी एतबार रखोगी? 

बस इतना बता दो क्या भुलोगी क्या याद रखोगी?

सवालात और ख्यालात में क्या फासले- ए – इंतज़ार रखोगी?

क्या अब भी गले में तुम मेरे मंगलसूत्र का हार रखोगी?

अगर कहती हो हाँ ! इस श्रृंगार को जिंदगी भर संवार रखोगी,

तो ख्याल क्यों आया मेरे सामने तलाक- ए- इज़हार रखोगी?

कोई शिकवा नहीं तुमसे, न ही कोई शिकायत है।

बस जिंदगी भर तेरे साथ रहने की अब भी चाहत है।

पर क्या तुम जिंदगी भर ऐसे ही मोहब्बत-ए-एतबार रखोगी?

जो किया नहीं गुनाह उसके लिए भी सजा-ए-मौत का फरमान रखोगी? 

एक छोटे से शक के लिए तुम मेरे सामने तलाक-ए-इकरार रखोगी? 

बस अब कुछ नहीं कहना, बस एक सवाल है। 

मुझसे बिछड़ने के बाद तुम क्या भुलोगी क्या याद रखोगी?

READ MORE-

1  बगल वाली लड़की Emotional Love Story In Hindi

2 दूसरी मुलाकात Love story in hindi

3 सफलता पाने के लिए 3 काम जो करने ही होंगे

TO GET YOUR WEBSITE- CLICK HERE

2 Responses

Leave a Reply

Your email address will not be published.